हिंदी दिवस

(14 सितंबर 2021)

अभिव्यक्ति की आवाज है हिंदी,
गौरव का एहसास है हिंदी।

गतवर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 सितंबर को आभासी हिंदी दिवस मनाया गया ।
निदेशिका महोदया के प्रोत्साहन और शुभकामना संदेश के साथ यह दिवस आरंभ हुआ
हिंदी दिवस राष्ट्र की एकता और समृद्धि के लिए, हिंदी के महत्व , हमारे कर्तव्य और उसके प्रति जागरूकता की आवश्यकता को प्रतिपादित करता है।

इस अवसर पर विभाग द्वारा निम्न गतिविधियों को अंजाम दिया गया ।

कक्षा -1 सुलेख प्रतियोगिता एवं शब्द सीढी
कक्षा -2 शब्दों की अंताक्षरी
कक्षा- 3 कहानी प्रस्तुति एवं मूल्यांकन ( गूगल फॉर्म प्रश्नावली द्वारा)
कक्षा- 4 जल्दी बोलो तो जाने,
चलाएं तेज दिमाग तो लोहा माने.. (टंग ट्विस्टर)
कक्षा- 5 कहानी निर्माण- आओ मिलकर कदम बढ़ाएं एक नई कहानी बनाएं।
कक्षा 6 -12 – हिंदी भाषा का महत्व बताना और हिंदी दिवस संबंधी साझा की जाने वाली वीडियो से संबंधित श्रवण कौशल का मूल्यांकन ( गूगल फॉर्म प्रश्नावली द्वारा)

हिंदी दिवस पर्व है

इस पर हमें गर्व है |

हिंदी विभाग