कहानी सुनाओ क्रियाकलाप
कहानी हमारे जीवन का अविभाज्य हिस्सा है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में किस्सा या कहानी सुनता या सुनाता है। इससे ज्ञान संवर्धन के साथ भाषा के श्रवण और वाचन दोनों ही कौशलों का विकास होता है।
अभिव्यक्ति क्लब( हिंदी *विभाग ) द्वारा दिनांक 3 नवंबर 2022 से 10 नवंबर 2022 तक कहानी सुनाओ क्रियाकलाप का आयोजन किया गया। यह गतिविधि कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए थी , जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । कक्षा प्रथम की अध्यापिकाओ ने स्वयं संपूर्ण हाव भाव के साथ एक शिक्षाप्रद कहानी प्रस्तुत कर ,बच्चों को कहानी विधा से अवगत कराया।कक्षा द्वितीय में छात्रों ने प्रॉप्स आदि का प्रयोग कर कहानी प्रस्तुत की। कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने कई शिक्षाप्रद कहानियों को कक्षा में संपूर्ण हाव भाव के साथ प्रस्तुत किए तो कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने महापुरुषों के जीवन से संबंधित प्रेरक -प्रसंग प्रस्तुत किए।
हिन्दी विभाग