मुंशी प्रेमचंद जयंती
31-07-2022
हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध कहानीकार मुंशी प्रेमचंद जी का जन्म 31 जुलाई सन 1880 को वाराणसी के समीप लमही गांव में हुआ।
इस वर्ष पहली बार दिनांक 30 जुलाई 2022 को राष्ट्र शक्ति विद्यालय में मुंशी प्रेमचंद जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में संलग्न रहे। कक्षा प्रथम और द्वितीय में मुखौटा लगाकर शिक्षिका द्वारा कहानी प्रस्तुतीकरण किया गया तो वही तीसरी से पांचवी तक विद्यार्थियों ने सुलेख लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थी ‘कहानी सुनाओ प्रतियोगिता’ में संलग्न रहे । कक्षा नौवीं से बारहवीं( hum) तक के छात्रों ने अनुच्छेद लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेमचंद जी की कोई एक प्रसिद्ध कहानी को स्मार्ट बोर्ड में दिखाया भी गया। गूगल फॉर्म पर वैकल्पिक प्रश्नों के द्वारा उनसे कहानी के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए भी प्रेरित किया गया।
आभासी प्रार्थना के अंतर्गत हीया 7 A ने प्रेमचंद जी के जीवन पर विचार प्रस्तुति , प्राची 10 C ने रोचक प्रसंग और कक्षा 10 B और C के छात्रों ने प्रेमचंद की सुप्रसिद्ध कहानी का नाट्य प्रस्तुतीकरण किया।
हिन्दी विभाग